सक्ती
शक्ति नगर में घर बैठे ताजी सब्जियां – केतन देवांगन की नई पहल

शक्ति नगरवासियों के लिए अब ताजी सब्जियां घर बैठे मंगवाने की सुविधा शुरू हो रही है। नगर के युवा उद्यमी केतन देवांगन ने इस अनूठी पहल की शुरुआत की है।


यह सुविधा गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होगी। नागरिक अब घर पर ही कॉल करके या ऐप के माध्यम से ऑर्डर कर सकते हैं और ताजी सब्जियां अपने घर के दरवाजे पर प्राप्त कर सकेंगे।
इस सेवा से शक्ति नगर के लोगों को रोज़मर्रा की ज़रूरी सब्जियों के लिए बाज़ार की भीड़ और परेशानी से निजात मिलेगी। साथ ही, स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी मिलेंगे।
संपर्क नंबर: 8640017166
वेबसाइट: ketanprasad.myshopify.com