डीएपी के विकल्प के रूप में एसएसपी, एवं एनपीके का भण्डारण

..
सक्ती l कलेक्टर अमृत विकास तोपनो सक्त्ती की अध्यक्षता मे 04 मई को कार्यालय कलेक्टर जेठा सक्ती के सभाकक्ष में खरीफ वर्ष 2025 की तैयारी के संबंध में बैठक आहुत की गई। बैठक में उप संचालक कृषि सक्ती, जिला विपणन अधिकारी जिला-सक्ती, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या जिला सक्ती, समस्त शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला प्रतिनिधि बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस एवं समस्त समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति उपस्थित रहें।
जिला विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि इस वर्ष डीएपी खाद की कमी होने के कारण इसके विकल्प के रूप में एसएसपी व एनपीके (12:32:16, 20:20:0:13) खाद का समितियों में भण्डारण कराने की जानकारी दिया गया है तथा किसानों को प्रोत्साहित कर वितरण करने का निर्देश दिया गया है। जिले में आज दिनांक 04.06.2025 की स्थिति में डबल लॉक संग्रहण केन्द्र में यूरिया 365 में. टन, एसएसपी 440 में टन, डीएपी 1388 में टन, एनपीके 38 में टन पोटाश 227 में टन उपलब्ध हैं तथा जिले के कुल 95 समितियों में यूरिया 5248 में. टन, एसएसपी 3255 में. टन, डीएपी 1418 में. टन, एनपीके 1362 में. टन पोटाश 730 में. टन का भण्डारण किया गया है। साथ ही उप संचालक कृषि एवं समस्त मैदानी अमलों के द्वारा खाद का जल्द से जल्द उठाव सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। किसानों से आग्रह है कि खाद एवं बीज का समयावधि में उठाव करें । आगे उप संचालक कृषि सक्ती के द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2024 में कुल 22627 ऋणी कृषक फसल बीमा योजना से बाहर हो गये थे। जिसे मैदानी अमलों के द्वारा कृषकों से संपर्क कर योजना की जानकारी देकर पुनः फसल बीमा आवरण में शामिल करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही अधिक से अधिक किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु कलेक्टर के द्वारा निर्देशित किया गया है।