
सक्ती, 10 मई 2025: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में 6 से 8 मई 2025 तक महासमुंद के ग्राम जलकी, सिरपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक, व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में राज्य भर से 96 स्काउटर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें सक्ती जिले के 14 यूनिट लीडर्स ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज की।

नेतृत्व और नवाचार की मिसाल
राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के नेतृत्व और राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ स्काउट्स एवं गाइड्स निरंतर नवाचार के साथ नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस शिविर का आयोजन भी स्काउटिंग को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
प्राकृतिक अध्ययन और साहसिक गतिविधियों का अनूठा संगम
जलकी के सुरम्य प्राकृतिक परिवेश में आयोजित इस शिविर में स्काउटर्स ने विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों का अध्ययन किया। इसके साथ ही रोमांचक साहसिक गतिविधियों जैसे जिप लाइन, जॉइंट स्विंग, रोप ब्रिज, मंकी ब्रिज, टायर वॉल क्लाइंबिंग आदि में हिस्सा लेकर अपने व्यक्तित्व को निखारा।ऐतिहासिक सिरपुर का अवलोकन
प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ की प्राचीन राजधानी सिरपुर (श्रीपुर) के ऐतिहासिक और पुरातात्विक स्थलों जैसे लक्ष्मण मंदिर, गंधेश्वर मंदिर, सुरंग टीला आदि का भ्रमण करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसने शिविर को सांस्कृतिक रूप से भी समृद्ध बनाया।सक्ती जिले की सक्रिय भागीदारी
सक्ती जिला संघ के स्काउट विंग से यूनिट लीडर्स रामेश्वर कुमार सिदार, राकेश कुमार सिदार, हरनारायण धीरहे, राम सिंह पटेल, उत्तम कुमार गढ़वाल, जयपाल सिंह लहरे, निखिल चंद्रा, शोभा कुमार आनंद, नरेंद्र साहू, राहुल दास महंत, अमरजीत सिंह, सुधीर चौबे, सुरेश कुमार चंद्रा और ऋषभ कुमार राठौर ने शिविर में हिस्सा लिया।
आभार और शुभकामनाएं
जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जलकी की जनता और सहयोगी आयोजकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया

।यह शिविर न केवल स्काउटर्स के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, बल्कि छत्तीसगढ़ में स्काउटिंग की भावना को और सशक्त करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा